भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा प्रकोष्ठ पलवल ने किया सराहनीय कार्य

भाजपा सेवा प्रकोष्ठ संयोजक आशा भारद्वाज व घर- घर जाकर पार्टी के झंडे को लगाकर मनाया स्थापना दिवस।

पलवल। भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर जिला पलवल भाजपा सेवा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक आशा भारद्वाज ने प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता के बीच बड़े हर्षोल्लास से मनाया और पार्टी की नीतियों वह सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की शपथ दिलाई और कार्यकर्ताओं ने अपने – अपने बूथों, शक्ति केंद्रों पर झंडे फहराए गए।
आशा भारद्वाज ने कहा की आज पूरा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और हम सब भारतीय का कर्तव्य बन जाता है कि राष्ट्र और समाज के लिए कुछ ऐसा करें जिससे कि आम जनता का भला हो सके इसी पर आज भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप देख रहे हैं।
स्थापना दिवस के अवसर पर सह संयोजक संजय राणा, जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज वशिष्ठ, विधानसभा सह संयोजक सुशीला निगम, विधानसभा सह संयोजक रिंकू, श्रीमती कांता शर्मा, सीमा गोयल, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

You might also like