देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित अपराध शाखा की टीम ने 3 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में 3 आरोपियों सुनील उर्फ़ छोटे, गुलशन उर्फ पोपट व मनीष को गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 04 फरवरी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी सुनील उर्फ़ छोटे वासी गाँव रोहता नंगला, अलीगढ़, उतरप्रदेश हाल सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ को समयपुर चुंगी राजीव कालोनी फरीदाबाद से और अपराध शाखा बॉर्डर टीम ने आरोपी गुलशन उर्फ पोपट अलीगढ, उतरप्रदेश को हनुमान मंदिर बाईपास रोड़ सेक्टर-37 से व अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी मनीष वासी बल्लभगढ को सेक्टर-62 मलेरना रोड़ फरीदाबाद से काबू किया गया है। आरोपियों से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किये गये है। जिसके खिलाफ क्रमश: थाना सेक्टर-58, थाना सराय ख्वाजा व थाना आदर्श नगर फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी सुनील व गुलशन से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा क्रमश: 6000/-रू और 3000/-रू में अलीगढ से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आए थे। दोनों आरोपियों पर पहले भी चोरी तथा अवैध हथियार रखने के मामले फरीदाबाद में दर्ज है तथा आरोपी मनीष देशी कट्टा 3000/- में कोसी से किसी अंजान व्यक्ति से खराद कर लाया था। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

You might also like