गैर-इरादतन हत्या के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर इंचार्ज हर्ष वर्धन की टीम ने गैर-इरादतन हत्या के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी में गौरव वासी गांव अगवानपुर नजदीक अम्बेडकर चौक फरीदाबाद ने एक शिकातय दी जिसमें उसने बताया कि 03 फरवरी को रोशन नगर में बाजार लगा हुआ था जिसमे उसने अपने भाई सोनू के साथ फड लगाया हुआ था समय करीब 09.45 PM पर विशाल @ डड्डू , विक्की व बिट्टू मोटर साईकिल पर आये। मोटरसाईकल से सन्जू को सीधी टक्कर मारी।

तीनों ने सन्जू से हाथापाई जब सोनू बचाने लगे तो तीनो लडके हमारे साथ मारपीट करने लगे अचानक विशाल उर्फ डड्डू ने चाकू निकाल कर गौरव की गर्दन पर जान से मारने की नियत से हमला दिया। चाकू पसलियो में लग गया। जिसके संबंध में थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में माला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल(20) को घर के पास अजय नगर से तथा आरोपी बिट्टू को पुस्ता रोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

You might also like