फरीदाबाद। बल्लभगढ़ की एक दुकान का शटर तोड़कर 4 चोर कपड़ों सहित नगदी चुराकर ले गए। दुकान से चोरी करके सामान के साथ भागते हुए चोरों का विडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अग्रसेन चौकी पुलिस बल्लभगढ़ को साई धाम सोसायटी थाना भूपानी बदरपुर निवासी ईश्वर शर्मा ने शिकायत दी है कि बल्लभगढ़ में 777 चोक पर आशीर्वाद डाबा के साथ उसने कपड़ों की दुकान खोल रखी है।
यह भी पढ़ें
4 फरवरी की देर रात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान मे घुस गए। चोर दुकान के अन्दर से 15 परफ्यूम, 8 जीन्स पेट, 10 कमीज, 8 जोडी जूते सहित दुकान के कैश काउंटर में रखे करीब 4 हजार रूपए चुराकर ले गए।
चोरी करने के बाद चोर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में सामान लेकर जाते हुए कैद हो गए। चोरी के सामान के साथ चोर भागते हुए दिखाई दे रहे है। अग्रसेन चौकी पुलिस बल्लभगढ़ ने पीडित की शिकायत पर 4 चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।