केन्द्र सरकार का आम बजट शानदार और जोरदार है- देवेन्द्र अग्रवाल(देबू)

फरीदाबाद। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए यूनियन बजट 2025 को आज समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) ने सराय मार्किट मे दीपमाला एम्पोरियम में दुकानदारों जिनमें सुशील,सुभाष पंडित,दीपक पारिख,दिपिन बिंदल,चमन अग्रवाल,विनोद मंगला,संजय अग्रवाल,राजेन्द्र नमक वाले और ग्रहकों के साथ टीवी पर देखा और सुना।

बजट पर अपनी प्रतिक्र्रिया देते हुए देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) ने कहा कि इस बजट की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि बजट में आयकर में राहत केंद्र सरकार का मध्यम वर्ग नौकरी पेशा जनता को बड़ा तोहफा है, क्योकि सरकार यह अच्छी तरह जानती है कि मध्यम वर्ग भारत के विकास को शक्ति प्रदान करता है।

उन्होनें कहा कि इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर सरकार ने फोकस किया है। देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट शानदार और जोरदार है।

You might also like