एप के माध्यम से पैसे निवेश कराकर फ्रॉड करने के मामले में दुसरे आरोपी को साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने भठिंडा से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की थाना साइबर टीम द्वारा लगातार आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है, इसी क्रम में साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल की पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए इंवेस्टमेंट एप के माध्यम से निवेश कराकर 75.83 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी शाम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल में अपनी दी गई शिकायत में बताया की उसके द्वारा 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक INM वेलोसिटी ऐप पर धीरे-धीरे 75.83 लाख रुपये का निवेश किया हैं। जब शिकायतकर्ता ने अपने निवेश किए हुए पैस लाभ सहित लेना चाहे तो ठगो द्वारा 1% शुल्क उपरांत 56 लाख रुपए जमा करने को कहा, जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो उन्होने शुल्क को घटा कर 0.5% कुल 28 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा इस प्रकार ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता के 75.83 लाख रुपए ठग कर ली, जिसपर थाना साइबर अपराध सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर टीम ने आरोपी शाम (24) वासी तिराहा फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल धोबियाना नगर मोहरपाल वाली गली माडल टाउन फेस – II भठिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपना खाता ठगी के पैसे डलवाने के लिए 1,00,000/-रु में बेचा था। उसके खाते में फ्रॉड के 11.33 लाख रुपए आए थे। आरोपी लोहे की सरिया का ठेका लेने का काम करता है। जिसको पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ जारी….

मामले में पूर्व में तसवीर अहमद उर्फ कोनिया को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

You might also like