फरीदाबाद से युवक को किडनेप कर, नोएडा में जाकर जबरन कराई जीपीए, मामला दर्ज

फरीदाबाद : फरीदाबाद में प्रोपर्टी के ऑफिस में काम करने वाले एक युवक को बंदूक की नोक पर किडनेप कर नोएडा ले जाकर जमीन का बयनामा कराने एवं जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सभी आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 2 थाने में गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी बदमाश किस्म के हैं और फरीदाबाद एवं नोएडा में इनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

से्कटर 19 निवासी राजेश भारद्वाज के अनुसार उसका फरीदाबाद दशमेश प्लाजा में प्रोपर्टी का ऑफिस है। 17 अक्तूबर, 2024 को जब वह किसी काम से चंडीगढ़ गया हुआ था तो ब्रजानंद नागर, नीरज नागर, मनोज सोलंकी, अमित चंदीला, भगत सिंह उर्फ भोलू, धीरसिंह ने उसके ऑफिस में काम करने वाले अकाउंटेंट को किसी बहाने से नीचे बुलाया और जबरन बंदूक की नोक पर उसको गाडी में बिठाकर नोएडा सब रजिस्ट्रार कार्यालय ले गए।

जहां पर उन्होंने जालसाजी एवं धोखे से मोतीपुर, जिला गौतमबुद्ध नगर स्थित खाता नं. 279 क्षेत्रफल लगभग 0.8096 को बिना कोई पैसा दिए प्रवीण कुमार के नाम बयनामा करा दिया। इसमें दिल्ली निवासी देवेन्द्र कुमार एवं नवादा निवासी शब्बीर को गवाह बनाया गया। घटना की जानकारी जब अकाउंटेंट ने राजेश भारद्वाज को दी तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। राजेश भारद्वाज जब 21 अक्तूबर को नोएडा स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद नीरज नागर, अमित चंदीला उर्फ टीटू एवं भगत सिंह भोलू गुर्जर वे दो तीन अन्य युवकों ने उसे गालियां दी और कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी।

राजेश भारद्वाज ने उसी समय थाना अध्यक्ष को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद घर पहुंचने पर ब्रजानंद का भतीजा बताते हुए एक युवक ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। राजेश भारद्वाज ने थाना बीटा-2 में इसकी शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजेश भारद्वाज ने न्यायालय की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, धोखाधड़ी एवं जान से मारने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

You might also like