डबुआ कॉलोनी में नाबालिक लड़की हत्याकांड के मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- बता दे कि 18 जनवरी को थाना डबुआ में ममता वासी डबुआ कॉलोनी ने अपनी नाबालिक लड़की की हत्या के संबंध में एक शिकायत दी थी। इसके संबंध में थाना डबुआ में हत्या की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए अपराध शाखा को निर्देशित किया गया था, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF ने आरोपी पवन को पलवल से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि शिकायतकर्ता के द्वारा अपनी शिकायत में बतलाया था कि आरोपी पवन चोरी छुपे उसकी लड़की से बातचीत करता था और उसकी लड़की को बहला फुसला कर शादी की नीयत से भगा कर ले गया जिस बारे थाना डबुआ में अप्रैल 2024 में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसी मामले में रंजिश रखते हुए पवन ने शिकायतकर्ता की बेटी की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हैं बतलाया कि वर्ष 2024 के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को अप्रैल 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जहां से आरोपी सितंबर 2024 में जमानत पर बाहर आया था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपी पवन ने लड़की की हत्या कर दी। आरोपी पवन उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले के लुहरा देवा का रहने वाला है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने उसके खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे व जेल में भेजने की रंजिश रखते हुए शिकायतकर्ता की लड़की की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। वह पुलिस पुलिस से बचने के लिए बार-बार स्थान बदल रहा था, आज अपने एक साथी से मिलने के लिए पलवल आया था। आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।