नेता जी सुभाष चंद्र बोस को युवा वर्ग माने अपना आदर्श: शिवानंद राय
फरीदाबाद। मिशन जागृति यूथ क्लब ने गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ड़बुआ कालोनी के सामुदायिक भवन मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गवर्नमेंट मॉडर्न संस्कृति स्कूल डबुआ कॉलोनी के प्रिंसिपल खदान सिंह और अध्यापक जगदीश उपस्थित रहे। जिसमें संतोष अरोड़ा, रविंद्र मलिक, रविंद्र सिंह, अशोक भटेजा, महेश आर्य सहित मिशन जागृति की टीम मौजूद रही। इस दौरान सभी ने मिलकर जय हिंद के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें
यूथ क्लब के शिवानंद ने इस अवसर पर कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वे साहस और धैर्य के प्रतीक थे। उनका विजन हमें प्रेरित करता रहता है इसलिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी उनके सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में लगातार काम करते जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि प्रिंसिपल खदान सिंह ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और निर्भीकता के प्रतिबिंब थे। आजाद हिंद फौज का गठन कर सशस्त्र संघर्ष से अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिलाने वाले नेताजी स्वाधीनता सेनानियों के लिए आदर्श बने। उनका जीवन देशभक्ति, बलिदान और प्रेरणा का अमिट प्रतीक बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा