कडक़ती ठड़ में दो बेसहारा बुजुर्ग महिलाओं का सहारा बना ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम

फरीदाबाद। बुजुर्गो को सहारा देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने आज फिर दो बेसहारा बुजुर्गो को आश्रम में सहारा देकर ना केवल सामाजिक कार्य किया है ब्लकि इस कडक़ती ठड़ में दो अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है। समिति के संचालक किशन लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता ने फोन पर सूचना दी कि एक बुजुर्ग महिला बाटा पुल के नीचे लावारिस हालत में बैठी है।

इसके अलावा संस्था के महासचिव सूरज आर्य ने सूचना देकर बताया कि एक अन्य बुजुर्ग महिला बीके अस्पताल के गेट के पास लावारिस हालत में बैठी है। किशन लाल बजाज  बिना समय गंवाए अपनी पुत्री कोमल बजाज के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत दोनो को उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और खानपान दिया। पूछताछ करने पर एक बुजुर्ग महिला ने अपना नाम निशा डेढ़ा धर्मपत्नी सतीश डेढ़ा उम्र 55 वर्ष बताया।

दूसरी बुजुर्ग महिला ने अपना नाम कमला देवी धर्मपत्नी प्यारे लाल और उम्र 62 वर्ष बताया। इसके अलावाा दोनों महिलाएं कुछ भी बताने में असमर्थ थी। किशन लाल बजाज ने बुजुर्गो को आश्वासन दिया कि जब तक चाहे वह आश्रम में रह सकती है और उनके खाने और पहनने की भी व्यवस्था की जाएगी।  कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि बुजुर्गो के बारे में  लिखित सूचना एक नंबर कोतवाली पुलिस में दे दी जाएगी

You might also like