महेश नागर का कुशलक्षेम जानने उनके निवास पर पहुंचे राबर्ट वाड्रा

Faridabad : लोकसभा सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर व महेश नागर के सेक्टर-17 स्थित निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पिछले काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे महेश नागर का हालचाल जाना।

इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने पूरे परिवार से मुलाकात की और करीब आधा घण्टा उनके निवास पर बिताया। इस मौके पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि महेश नागर व ललित नागर उनके पारिवारिक सदस्य है और परिवार के करीबी होने के चलते ही आज वह उनका हाल चाल जानने पहुंचे है।

उन्होंने महेश नागर की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि वह जिंदादिल इंसान है और उन्होंने हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्याे में अपना जीवन बिताया है, ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ्य करेगा और वह फिर से लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे साथ प्र्रियंका जी को भी आना था, लेकिन किसी काम में व्यस्त होने के कारण वह नहीं आ सकी और वह जल्द महेश नागर के स्वास्थ्य का हालचाल जानने आएगी। इस दौरान मनोज नागर, राजू नागर, नितिश नागर, अभिलाष नागर, अंकित नागर सहित पूरा नागर परिवार मौजूद था।

You might also like