सर्दी में डा0. शैलेश जैन ने हृदय रोगों से बचाव को किया जागरूक
फरीदाबाद। यूनिवर्सल अस्पताल की ओर से हृदय रोगों से बचाव के लिए जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अस्पताल के अध्यक्ष और हृदय रोग विशेषज्ञ डा. शैलेश जैन ने हृदय रोगों के कारण व बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम हृदय रोगियों के लिए अधिक जोखिम भरा रहता है।
यह भी पढ़ें
जो लोग रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित में हैं। उन लोगों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि बदलती जीवन शैली के चलते आजकल युवा भी हृदय रोग की चपेट में आ रहे हैं घ्।रहन-सहन और खानपान में बदलाव लाकर के हृदय रोगों से बचाव किया जा सकता है।
कार्यक्रम में कई लोगों ने प्रश्न भी किए। इसका हृदय रोग विशेषज्ञ ने उत्तर दिया। वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. रीति अग्रवाल ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए दो रीति अग्रवाल ने कहा कि सही खान-पान से स्वस्थ रह जा सकता है।