वंचित-शोषित वर्ग के विकास से ही चहुंमुखी विकास की परिकल्पना सार्थक होगी : वीरेंद्र

- फरीदाबाद पूर्व का वनवासी रक्षा परिवार का संस्कार स्नेह मिलन समारोह 'जागो हिंदुस्तानी'

फरीदाबाद। वनवासी रक्षा परिवार का संस्कार परिवार मिलन ‘जागो हिंदुस्तानी’ समारोह संपन्न हुआ। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता वीरेंद्र उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि फाउंडेशन के सेवा कार्य संबंधित तमाम गतिविधियां समाज के प्रति समर्पण भाव को अभिव्यक्त करती हैं। संगठन प्रभारी वीरेंद्र ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति विश्व कुटुंब भाव वाली रही है।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत् वाली सोच के साथ हम सभी के भले के लिए कार्यरत रहते हैं। अंतोदय के विकास के लिए समर्पित हैं क्योंकि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उद्धार के बिना विकास के कोई मायने नहीं है। उन्होंने कहा कि वंचित, शोषित वर्ग की चिंता करना उनके भले की सोचना एक सभ्य समाज के लिए आवश्यक है। सभी को साथ लेकर चलने से ही चहुंमुखी विकास के साथ राम राज्य की परिकल्पना सार्थक होगी।

सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में वनवासी रक्षा परिवार फरीदाबाद पूर्व द्वारा आयोजित संस्कार परिवार स्नेह मिलन ‘जागो हिंदुस्तानी’ कार्यक्रम में विकास केंद्र में अध्ययनरत बच्चों ने देश भक्ति एवं भक्ति रस से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। राष्ट्रीय मंत्री एवं दक्षिणी संभाग प्रमुख श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि घर-घर अलख जगाना है वनवासियों को गले लगाना हैं के ध्येय को धारण कर वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन वंचितों को जागरूक कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से अवगत कराने में प्रयासरत है।

उद्योगपति एवं समाजसेवी एम.पी.रूंगटा ने समारोह का समीक्षात्मक विवरण देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि संसाधन सभी के लिए है इसलिए हम सभी को जिम्मेदारी के साथ इसमें सहयोग करना चाहिये। आर.सी चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और मंच संचालन योगेन्द्र ने किया।

इस अवसर पर संजय गुप्ता, एस.पी.अग्रवाल, एम.पी. रूंगटा, रमेश गुप्ता, जय किशन गुप्ता, प्रेम चन्द गोयल, संजय लोढ़ा, शंकर खंडेलवाल, राकेश बंसल, सतीश कुमार बंसल, पवनअग्रवाल, दिनेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, सतीश चंदीला, जे.एन.झा, योगेश गुप्ता, बलराज गोयल, अनिल मित्तल, सी.एम.गर्ग, सोनू शर्मा, प्रेम प्रकाश पसरीचा, सुरेन्द्र कपूर, प्रो.अनिल जनरेटर, आर.सी.खंडेलवाल, सुरेश कुमार मित्तल, वी.पी.सिंह, एस.के.अग्रवाल, अनिल दुआ, सुरेश चन्द गर्ग, अशोक गोगिया, देव प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, नरेश तलवार, श्याम सुन्दर कौशिक, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी.शर्मा,धर्मेंद्र कौशिक सहित उद्योगपति, समाजसेवी एवं अन्य प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित रहे।

You might also like