गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए सोर्स के रूप में चार आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दे की फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा शहर में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 03 दिसम्बर को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने आरोपी मस्तान को 1.223 किलोग्राम गांजा गिरफ्तार किया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने हरपाल, वीरपाल, गीतम सिंह और अब आरोपी के घर अल्मोरा अलीगढ़ से आरोपी महेश को गिरफ्तार किया है।

आरोपी महेश कुमार से पूछताछ में सामने आया कि उसने गांजा लोकेश नाम के व्यक्ति से₹5000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदा था। वह सिर्फ उसका नाम जानता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में भी उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।

You might also like