डॉ. योगेश भाटिया की संस्था ने नव वर्ष के उपलक्ष में श्री हनुमान मन्दिर (NIT-3 B) में निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें करीब १५० मरीजों ने शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों से परामर्श लिया तथा ११ मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन संस्था द्वारा करवाया जा रहा है।
डॉ. योगेश भाटिया के पिता डॉ. सुदेश कुमार भाटिया वर्षों से समय समय पर निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करते आए हैं जिससे हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। कैंप में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श, उपलब्धता अनुसार निशुल्क दवाईयां तथा 50% शुल्क पर अल्ट्रासाउंड व MRI जांच आदि संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे डॉ. उमेश कोहली (हृदय रोग विशेषज्ञ) तथा विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. रवि भाटिया (ENT Surgeon), डॉ. अजय गुप्ता (General Surgeon), डॉ. तनुज भाटिया (Urologist), डॉ. संजय टुटेजा (Child Specialist), डॉ. संदीप मल्होत्रा (Santosh Hospital), डॉ. संदीप बब्बर (Skin Specialist), श्री राज वोहरा (जिला अध्यक्ष – BJP)।
इस कैम्प में लव कुश फाउन्डेशन के सहयोगी रहे श्री भीम सिंह, श्री किशोर शर्मा, श्री प्रेम राजपुरोहित, श्री प्रमोद गिरधर, श्री साहिल अरोड़ा, विश्व जागृति मिशन (फरीदाबाद मण्डल)।