एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने किया गिरफ्तार, आरोपी से ₹9000 नगद बरामद

दोनों आरोपियों पर एटीएम फ्रॉड के फरीदाबाद और पलवल में 14 मामले हैं दर्ज

फरीदाबाद- बता दे कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा शहर में अपराध पर नियंत्रण के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-3 में अनिल कुमार वासी राजा नाहर सिंह कलोनी ने ATM CARD बदलकर ठगी कर 58500/- की ठगी के संबंध में शिकायत दी थी। जिसपर थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज है। इस मामले में अपराध शाखा की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण उर्फ भोला और सुखराम उर्फ लड्डू वासियां गांव बढराम पलवल को माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी थाना खेडीपुल के एक एटीएम फ्रॉड मामले में नीमका जेल में बंद थे।

पुछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी बुजुर्ग व कम पढ़े लिखे लोगो को अपना टारगेट बनाते हैं। कृष्ण से 4000/-रु व सुखराम से 5000/-रु बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान आरोपियो से ATM CARD बदलकर ठगी के अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। जिनको पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। अन्य मामलो में पूछताछ के लिए आरोपियो को पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा। आरोपियों पर पूर्व में भी फरीदाबाद और पलवल में 14 मामले दर्ज हैं।

You might also like