पुलिस उपायुक्त अपराध ने गुमशुदा 144 मोबाइल फोन वापिस लौटाकर असल मालिकों के चेहरे पर लोटाई मुस्कान
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश में साइबर सेल पुलिस लाइन सेक्टर 30 टीम प्रभारी SI नरेश एवं HC दिनेश कुमार, CT प्रवीण, CT अनिल, CT रजनीश व CT योगेंदर की टीम ने गुम हुए 114 मोबाइल फोन तकनीकी सहायता के आधार पर ढूंढ निकाले हैं जिन्हे पुलिस उपायुक्त ने उनके असल मालिकों को वापिस लौटाए है।
इससे पहले भी फरीदाबाद पुलिस ने लोगो की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन खोजकर लाटाएं है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल सेंट्रल टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न लोगो के गुम हुए 144 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करने के उपरांत मोबाइल फ़ोन को उनके असल मालिकों को वापस लौटकर उनके चेहरे पर दोबारा से खुशिया लौटाई। सभी लोग अपने खोए हुए मोबाइल फ़ोन को दोबारा वापिस पाकर ख़ुशी जाहिर की ।
फरीदाबाद पुलिस का दिल से धन्यवाद किया। पुलिस विभाग द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की। इससे पूर्व में भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिको तक पहुंचाए गए थे और भविष्य में भी मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाये जाएंगे।