वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार, चोरी का आटो बरामद

फरीदाबाद: बता दे कि भुपेन्द्र वासी म0 न0 114 नियर प्रेम पब्लिक स्कूल दयाल नगर फरीदाबाद ने थाना सुरजकुंङ में दी गई शिकायत में बताया कि वह आटो चलाता है। दिनाँक 20.12.2024 को समय करीब 3.20 PM पर अपने आटो को पाली से सवारी छोड कर घर आ रहा था जब वह पाली से M.V.N चौक के बीच में आटो खडा करके बाथरुम करने चला गया।

वापस आया तो आटो वहाँ पर नहीं मिला जिसे कोई नाम पता ना मालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया जिसकी शिकायत पर थाना सुरजकुंङ में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

मामले में अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी चमन वासी गली न. 2 उंचा गाँव नियर राठोड चौक बल्लबगढ़ फरीदाबाद को शाहपुरा रोङ ऊंचागांव से आटो सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की वारदातों को नशा की पूर्ति के लिए अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

अपराधी रिकॉर्ड पर पाया गया है कि आरोपी पर दो मामले वाहन चोरी तथा एक मामला अवैध हथियार उपलब्ध कराने का दर्ज है।

You might also like