822 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:  बता दे कि अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम 23 दिसम्बर को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी अनुज कुमार वासी अमर कॉलोनी दिल्ली द्वारा सेक्टर 8 थाना क्षेत्र में गांजा बेचने की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सर्वोदय कट बाईपास रोङ सेक्टर 8 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से मौके पर 822 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 1 किलोग्राम गांजा लोनी बार्ङर दिल्ली से किसी अंजान व्यक्ति से 6000/-रु में खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ गांजा किसी अंजान व्यक्ति को बेच दिया। पूछताछ के बाद आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

You might also like