फरीदाबाद में 23 से 25 दिसंबर को होगा गुर्जर महोत्सव
गुर्जर आर्ट एंड कल्चर के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन सेक्टर 16 गुर्जर भवन में हुआ जिसमें मुख्य रूप से गुर्जर आर्ट एंड कल्चर के अध्यक्ष दिवाकर विधूड़ी रणबीर चंदीला, जगबीर नागर, निरंजन नगर, रणदीप चौहान ,हंसराज कपासिया, सूरज घोड़ारोप, एडवोकेट राजेश खटाना आदि लोगों ने संयुक्त रूप से संबोधित किया जिसमें बताया गया कि
23 से 25 दिसंबर दिसंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला मैदान में आयोजित होगा। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से व विदेशों में निवास करने वाले समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। गुर्जर आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट की ओर से गुर्जर महोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसे सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी इस कार्यक्रम में कश्मीर से कर्नाटक तक गुर्जर समाज के लोक गीत, लोक नृत्य, रहन सहन, खानपान, परिधान और आभूषण से भी परिचित कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें
इस दौरान गुर्जर जाति की समृद्ध संस्कृति, इतिहास कला और विरासत के बारे में भी झांकी और प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी जाएगी। महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण गुर्जर सांस्कृति प्रदर्शनी, सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहास, हमारे लोक नृत्य , रागिनी कला और खानपान और व्यंजन भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
वर्ष 2023 में आयोजित गुर्जर महोत्सव का थीम हरियाणा स्टेट था इस बार स्टेट थीम उत्तर प्रदेश को बनाया गया है लोगों के सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती और प्रशासन मुस्तैद रहेगी ऐसा हमें प्रशासन ने आश्वासन भी दिया है गुर्जर एंड आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले मेले का शुभारंभ राजेश नागर( स्वतंत्र प्रभार) हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि होंगे
मेले में दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा पूर्व राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह सहित अन्य मुख्य अति