अपराध शाखा NIT की टीम ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ,देशी पिस्तौल बरामद

फरीदाबाद: बता दें कि दिनांक 15 दिसंबर को अपराध शाखा NIT की टीम गस्त पर थी दौराने गस्त गुप्त सूत्रो से सूचना मिली कि हरकेश नगर पल्ला में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिऐ हुऐ है और किसी वारदात को अन्जाम देगा जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने हरकेश नगर पल्ला से अभिषेक उर्फ मोदी

वासी गाँव जनसुई थाना सिकन्दराऊ जिला हाथरस Up हाल किराये दार म0 न0 238 शिव कालोनी पल्ला अमर नगर फरीदाबाद को एक देशी पिस्तौल सहित काबु किया। जिसके खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ मे आरोपी ने बतलाया की वह देशी पिस्तौल फरीदाबाद में अपने साथी से वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से 5000रू मे खरीकर लाया था पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है।

You might also like