नव नियुक्त संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश दुग्गल IPS, के पदभार संभालने पर हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देकर किया स्वागत  

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री राजेश दुग्गल IPS, पुलिस उप महानिरीक्षक को संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का पदभार ग्रहण कर लिया गया है। इससे पहले भी उन्होंने जिला फरीदाबाद में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय (दो बार), पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल और पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ के पद पर सेवाएं देकर बेहतरीन कार्य किए हैं। मार्च 2024 में वे पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ के पद पर रहते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।

श्री राजेश दुग्गल वर्ष 2010 के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। उन्होंने जिला पानीपत, रेवाडी, पलवल, नूहं, झज्जर सहित करीब 10 जिलों मे बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दी है। वे संयुक्त पुलिस आयुक्त गुरुग्राम व पुलिस उपायुक्त अपराध गुरुग्राम के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनको बहादुरी के लिए वर्ष 2010 में Police Medal for Gallantry तथा उत्कृष्टि सेवाओं के लिए वर्ष 2014 में Police Medal पदक से नवाजा गया है।

श्री राजेश दुग्गल IPS ने कहा कि साइबर अपराध व महिला विरुद्ध अपराध के साथ-साथ अन्य अपराधों को नियत्रिंत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही जिला फरीदाबाद की यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा।

श्री राजेश दुग्गल IPS, द्वारा फरीदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने उपरांत हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के सदस्यों, सामाजिक समरसता संपर्क  के सदस्यों तथा मीडिया कर्मियों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश दुग्गल IPS को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया है।

You might also like