जनहित सेवा संस्था ने दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया
बल्लभगढ़ : राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति विद्यालय बल्लभगढ़ के प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा एवं विद्यालय के प्राचार्य छत्रपाल, रोहित कुमार, दिव्यांग अध्यापिका सरला एवं अमर ज्योति, गोबिंद राम, बिजेंद्र ने दीप प्रज्वलित प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत सिंह हुड्डा को सरला , अमर ज्योति, गोबिंद राम ने पौधा भेंटकर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संत सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एवं हमारी हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चला रखी है। दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें
कार्यक्रम का मंच संचालन दिव्यांग अध्यापिका अमर ज्योति ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने अपनी नेक कमाई से सभी दिव्यांग बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य छत्रपाल, प्रवक्ता रोहित कुमार, सोनिया, सरिता, दिव्यांग अध्यापिका सरला ,अमर ज्योति, गोविंद राम, बिजेंद्र सिंह एवं विद्यालय के सभी अध्यापकगण अहम भूमिका निभाई व सहयोग किया।