समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं हो रही दूर, सरकार की अनूठी पहल की हो रही सराहना
- मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में आई कई शिकायतों का मौके पर किया समाधान
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार की ओर से आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से नित्य रोज लगाए जा रहे समाधान शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
हरियाणा सरकार राज्य के लोगों की समस्या को प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें
यही कारण है कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान नामक शिविर लगाने का फैसला किया, जोकि आज पूरी तरह फलीभूत होता नजर आ रहा है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों में भी आयोजित किए जा रहे हैं।
नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल ने बताया कि दिनांक 04 दिसंबर 2024 से प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान निगम में समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।
समाधान शिविर में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, डीसीपी सेंट्रल उषा, सीटीएम अंकित कुमार, जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य वजीर सिंह डागर भी उपस्थित रहे।