अपराध शाखा सैक्टर 56 की टीम ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार , देशी कट्टा बरामद
फरीदाबाद: बता दें कि 01 दिसंबर को अपराध शाखा सैक्टर 56 की टीम को गुप्त सूत्रो से सूचना मिली कि सैक्टर 24 में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिऐ हुऐ है और किसी वारदात को अन्जाम देगा, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने सैक्टर 24 नजदीक गुडगांवा कैनाल से आरोपी को एक देशी कट्टे सहित काबु किया। जिस पर थाना मुजेसर में अवैध हथियार का मामला दर्ज करा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें
पूछताछ मे आरोपी ने बताया अपना नाम विमल उर्फ सोनू वासी सुभाष कालोनी बल्लबगढ हाल RSPL कांटा सेक्टर 58 फरीदाबाद बतलाया, जो अवैध हथियार को अलीगढ उत्तरप्रदेश से 3000रू मे खरीकर लाया था।
अपराधिक रिकार्ङ के अनुसार आरोपी पर पूर्व में वाहन तथा घर में चोरी के 12 मुकदमे थाना धौज, मुजेसर व सैक्टर 58 मे दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है।