फरीदाबाद। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन ने मानव जनहित एकता परिषद, नवप्रयास सेवा संगठन, लोधी राजपूत जन कल्याण समिति एवं वासी प्रवासी कल्याण एसोसिएशन के साथ मिलकर डबुआ कॉलोनी स्थित विश्वास कान्वेंट स्कूल में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए जांच व माप शिविर लगाया गया, जिसमें 98 लोगों ने भाग लिया । एम आई एस एफ के संरक्षक अजीत पटवा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य होता है कि जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उनकी जरूरत को पूरा करने में यथा संभव प्रयास करना और इसी कड़ीी में उपरोक्त संस्थाओं ने भरपूर साथ दिया, जिसमें मुख्य भूमिका एडवोकेट सचिन तंवर ने निभाई। खान पान की व्यवस्था विश्वास कान्वेंट स्कूल द्वारा की गई।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के कृत्रिम अंग लगने हैं उन्हें आईएमटी में स्थित एलिमकों संस्थान में जाना होगा, वहाँ निशुल्क अंग प्रत्यारोपित किया जाएंगे और जिन लोगों को कान की मशीन, व्हील चेयर, वॉकर, स्टिक, ट्राई साइकिल आदि उपकरण की आवश्यकता है उन्हें 3 दिसम्बर 2024 विश्व दिव्यांग दिवस के दिन ऐलिमको मे वितरित किया जाएगा और वरिष्ट नागरिकों को जो सामान मिलना है वह माह दिसंबर की 6 तारीख को सुबह 10 बजे बालवीर दिव्यांग पाठशाला 1 के ब्लॉक के कम्यूनिटी सेंटर जो पोथीमला गुरुद्वारा के सामने है (संतों के गुरुद्वारा के सामने सरकारी स्कूल के पीछे ) पर निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। जिन लोगों के जो सामान फिक्स हुवे है उनके पास टेलीफोन किए जाएंगे ।
अजीत पटवा ने बताया कि एसजीएम नगर स्थित देवेंद्र कुमार स्मृति भवन पर कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र जल्द ही शुरू होने जा रहा है, इसके अलावा वहां पर मात्र ₹50 में रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, चुंबकीय कुर्सी, जैसे जांच का कार्य भी शुरू करने की योजना हैं, वहां पर एक्यूप्रेशर से लाइलाज बीमारियों के इलाज भी मात्र ₹50 में होता है। 1 नंबर के ब्लॉक में बालवीर दिव्यांग पाठशाला में एक वधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों के शिक्षा और विकास का कार्य निरंतर चल रहा है।
यह भी पढ़ें
एक विशेष काम जो पूरे एनसीआर में फरीदाबाद से शुरू किया गया है वह है स्टेम सेल दानदाता पंजीकरण करके असाध्य बीमारी जैसे थैलेसीमिया, रक्त कैंसर, प्लास्टिक एनीमिया जैसे बीमारियों का स्टेम सेल प्रत्यारोपण से उनका जीवन बचाया जा सके। श्री पटवा ने फरीदाबाद की 18 से 50 वर्ष की जनता से आह्वान किया कि जीवन संरक्षण हेतु स्टेम सेल दानदाता बनने के लिए पंजीकरण करवाए। फरीदाबाद रोटी बैंक मे अन्न सेवा मे भी लाभ लेने का आग्रह किया । अन्य सेवा में भागिता हेतु अपील की गई।
इसके अलावा केंप में मानव रचना यूनिवर्सिटी की तरफ से दांतों की जांच और नेत्रालय द्वारा आँखों की जांच भी की गई और राज कुमार अरोरा द्वारा एक्यूप्रेशर से इलाज भी किया गया । इस अवसर पर अनुव्रत समिति के अध्यक्ष लाजपत राय जैन, पूनम चंद लूनीया, मुकेश जैन ने उपस्थित होकर स्कूल के बचो को जीवन विज्ञान, अनुशासन व नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया । उनकी उपस्थिति में विश्वास स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप गुप्ता, उनकी धर्म पत्नी ज्योति गुप्ता एण्ड समाज सेवी सचिन तोमर का विशेष प्रकार का पटका पहना कर बहुमान किया गया ।
इस केंप से पहले बालवीर दिव्यांग पाठशाला मे सुबह 9 बजे रोटरी क्लब एक्स्लेन्सी द्वारा उनके अध्यक्ष विकास गारोडिया, संदीप गिरधर, श्वेता गिरधर और अन्य सदस्यों ने सभी बचों को खाने पीने का सामान देकर अपने सदस्यों का जन्म दिवस मनाया ।