श्री महावीर मंदिर महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद मेंं बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि0) फरीदाबाद(प्राचीन हनुमान मंदिर) द्वारा श्री महावीर मंदिर महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद मेंं बड़े धूमधाम से संपन्न कराया गया तुलसी विवाह। इससे पहले टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान),सतपाल चौधरी,धर्मवीर चौधरी,चरणसिह सैनी,पंडित ओमकार शास्ती,पिन्टू,सैनी,योगेश
चावला,कमल नन्दाजोग,के डी शर्मा,अनिल वर्मा,एडवोकेट अनिल गुप्ता,सुनील कुमार,पवन अरोड़ा,बोधराज,लेखराज गंभीर,प्रेमवीर सिह,टीटू मटके वाला (प्रमोद मल्होत्रा) व गुरूद्वारा महावीर नगर महिला मंडल द्वारा बारात निकाली गई जो पूरे महावीर नगर घूमते हुए वापिस मंदिर में पहुंची जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया। फिर शालीग्राम ठाकुर जी व तुलसी महारानी जी का विवाह सात फेरों से पूरे विधि विधान से सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में करवाया गया।
इस मौके पर सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा तुलसी विवाह हिन्दू धर्म के अनुयायीयों द्वारा किया जाने वाला एक औपचारिक विवाह कार्यक्रम है जिसमें तुलसी नामक पौधे का विवाह शालीग्राम अथवा विष्णु अथवा उनके अवतार कृष्ण के साथ किया जाता है।
यह विशेष दिन विष्णुजी,मां लक्ष्मी और तुलसी माता की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु ने वरदान दिया था कि जो मनुष्य मेरे शालिग्राम रूप के साथ का तुलसी का विवाह करेगा उसे इस लोक परलोक में विपुल यश प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान) ने सभी को बधाई दी और धन्यवाद किया। तदुपरांत का प्रशाद वितरित किया गया।