रोहतक में पूर्व मंत्री का हुड्‌डा पर निशाना

रोहतक के दिल्ली रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को धृतराष्ट्र बताया।

उन्होंने कहा कि हुड्‌डा ने पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनकर काम किया है। वह कांग्रेस के लिए नासूर बन गए हैं। लगातार तीन चुनाव से हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के दावे करते आ रहे हैं, लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की दमनकारी नीति और हुड्डा के शासन के गुंडई भरे दिनों को याद करते हुए उन्हें आइना दिखा दिया है। हुड्डा दलितों और पिछड़ों के सबसे बड़े विरोधी बनकर सामने आए हैं।

मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक विधानसभा के लोगों ने 2019 की तुलना में उन्हें 11 हजार ज्यादा वोट दिए हैं। रोहतक विधानसभा के प्रत्येक मतदाता का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं। हर वर्ग ने दिल खोलकर साथ दिया और अगले 5 साल पहले से ज्यादा ऊर्जा के साथ लोगों के और कार्यकर्ताओं के काम करेंगे। रोहतक विधानसभा की बेहतरी के लिए हर संभव जो काम होगा, वह करेंगे।

कांग्रेस में भी हुड्‌डा के खिलाफ विरोध
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को अनेक मौके दिए हैं, वहीं हुड्डा पिछले तीन चुनावों से हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता वापसी के बड़े-बड़े दावे करते रहे। 2024 के विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की जनता ने हुड्डा के दावों की हवा निकाल कर रख दी।

आज कांग्रेस के अंदर ही हुड्डा के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है। हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों और पिछड़ों के नेताओं की भी इस कदर राजनीतिक हत्या की है कि वह इस वर्ग के सबसे बड़े धुरविरोधी बनकर सामने आए हैं।

हुड्‌डा ने कांग्रेस हाईकमान को किया गुमराह
मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को दिल खोलकर वोट दिए हैं। लोगों ने कांग्रेस और हुड्डा की गुंडागर्दी पर लगाम लगाते हुए जनहित में काम कर रही भाजपा को लगातार तीसरी बार मौका देने का काम किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिए जा रहे फैसलों से हर वर्ग खुश है और रोहतक जिले में भी हर वर्ग के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, रेनू डाबला, दीपक हुड्डा, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका आदि मौजूद रहे।

 

You might also like