फरीदाबाद स्टेशन पर सुबह से तत्काल टिकट के लिए भीड़

फरीदाबाद में छठ पर्व मनाने के लिए जाने वाले प्रवासी लोगों को रेलवे काउंटर पर ट्रेनों की टिकट नहीं मिल रही। लोग सुबह 7 बजे से आकर लाइनों में काउंटर के बाहर लग जाते हैं। इसके बावजूद भी लोगों को टिकट नहीं मिलती।

छठ पर्व पर घर जाने के लिए तत्काल टिकट लेने आए लोगों कहना है कि तत्काल टिकट लेने के लिए सुबह 7 से लाइन में लगे हुए है। दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने के बाद भी टिकट नहीं मिली। ऐसा लगता है, जैसे यहां की टिकट ब्रोकर लेकर चले जाते हैं। क्योंकि टिकट काउंटर पर दो-तीन ब्रोकर घूमते हुए देखे गए है।

लोगों ने कहा कि छठ पर्व पर हजारों की संख्या में लोग अपने गांव यूपी-बिहार छठ पर्व मनाने के लिए जाते हैं। इन दिनों टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। सरकार को भी इसमें ध्यान देना चाहिए और छठ के दिनों में ट्रेनों की संख्या प्रवासियों के लिए ज्यादा बढ़ा देनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button