खेलों में आपसी विश्वास और बेहतर तालमेल का मिलता है प्लेटफार्म : एडीसी अपराजिता

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए: सीईओ जिला सुमन भांकर
फरीदाबाद। एडीसी अपराजिता ने कहा खेलों में आपसी विश्वास और बेहतर तालमेल का प्लेटफॉर्म मिलता है। एडीसी अपराजिता खेल विभाग हरियाणा के आदेशानुसार जिला खेल विभाग, फरीदाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से ऊपर का आयोजन खेल परिसर सेक्टर-12 में समापन समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही थी।

वहीं सीईओ जिला परिषद सुमन भांकर ने खेलों का उद्घाटन किया। सीईओ जिला सुमन भांकर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस प्रतियोगिता में कुश्ती- 18 वर्ष तक, एथलैटिकस – 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से ऊपर, हॉकी-18 वर्ष तक फुटबॉल-18 वर्ष से ऊपर तथा तीरंदाजी-18 वर्ष तथा 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में खेल करवाये गये जिसमे लगभग 400 खिलाडिय़ों द्वारा भाग लिया गया।

 

Related Articles

Back to top button