जिला स्तरीय बाल महोत्सव गुरुग्राम का समापन।

बच्चों ने एकांकी नाटक, एकल गायन ,रंगोली, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में जमकर प्रतिभागिता की। -गुरुग्राम के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं।

गुरुग्राम। जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2024 का समापन समारोह कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छठा बिखेरी। जो की देखने लायक मनमोहक और शिक्षाप्रद रही महोत्सव के चौथे दिन बच्चों ने एकांकी नाटक एकल गायन फैंसी ड्रेस रंगोली पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिस विषय में मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ सतीश कुमार की कड़ी मेहनत का फल है कि लगभग पिछले तीन दिन से और आज तक लगभग 2500 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

साथ ही जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि माननीय उपायुक्त महोदय के आदेश अनुसार जो भी तिथि निर्धारित होगी । बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में में विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती कमल यादव, श्रीमती उषा सोलंकी प्रधानाचार्य श्री सुशील कण्व, प्राध्यापक बिंदु , प्राध्यापक राजकुमार, कार्यक्रम अधिकारी अनीता, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र, मीनाक्षी, शमिता बिश्नोई, मीना शर्मा ,किरण डागर, गीता बत्रा, परमजीत कौर, कविता, प्रदीप क्लर्क इत्यादि अध्यापक गण एवं निर्णायक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button