राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में हुआ जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन*
फरीदाबाद: राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद तथा हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी, हरियाणा सरकार (HSCSIT) के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन, आदरणीय प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ के संरक्षण तथा दिशा निर्देशन में किया गया। गौरतलब है कि HSCSIT के सौजन्य से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आयोजन में फरीदाबाद जिले के 5 महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा और विचारों को निबंध रूप दिया। निबंध के विषय वर्तमान जीवन में उपयोगी मुद्दों जैसे कि, स्थाई कृषि महत्वपूर्ण क्यों है?, प्राचीन भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, साइबर अपराध और इसकी रोकथाम, नवीकरणीय ऊर्जा: आधुनिक दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?, दूध उत्पादन बढ़ाने का विज्ञान आदि रहे।
प्रतियोगिता का संचालन, नोडल अधिकारी डॉ अंकिता, आयोजन सचिव डॉ पारुल जैन, डॉ प्रियंका पराशर एवं श्री अमित अरोड़ा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए डॉ तरुण अरोड़ा (रिटायर्ड असो० प्रो०, जीव-जंतु विज्ञान, रा० म०, फरीदाबाद), डॉ सीताराम (असि० प्रो०, रसायन शास्त्र, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद) तथा डॉ जगजीत सिंह (असि० प्रो०, भौतिकी विभाग, रा० म०, तिगांव) ने विभिन्न स्तरों पर जैसे की विषय की प्रासंगिकता, सृजनात्मकता, तथ्यों की सटीकता, विचारों की स्पष्टता, वाक्य संरचना, वर्तनी की शुद्धता, सामाजिक व नैतिक संदेश तथा निबंध की प्रभावशाली प्रस्तुति पर आंकलन करते हुए यश कालरा-बी.एससी III, रा० म० फरीदाबाद, दिशा शर्मा-बी.एससी I, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ और श्रुति शर्मा -बी.सीए II, रा० म० गर्ल्स, बल्लभगढ़ को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर घोषित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं विजेताओं को नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक अपितु अनेक प्रकार के लिटरेसी इवेंट्स जैसे की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और प्रदर्शनी प्रतियोगिता समय समय पर उच्च शिक्षा विभाग, पंचकूला के सहयोग से कराता रहता है। डीन साइंसज, डॉ शालिनी मल्होत्रा ने बताया कि जिला स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब राज्य स्तर पर अपने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें। डॉ शालिनी मल्होत्रा ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों तथा आयोजक समिति का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। श्री अंकित कौशिक, श्रीमती पूनम गोयल, डॉ दीपिका, डॉ सुमन, डॉ उमा, डॉ नीनू, डॉ दुर्गेश गौतम, डॉ दविंदर, डॉ प्रमिला, डॉ ललिता, डॉ किरन, डॉ नीतू सोरोत, डॉ जन्नत, श्रीमती निशा तेवतिया, डॉ मंजू, डॉ प्रियंका, श्रीमती संध्या, श्रीमती पूजा, डॉ अनुराधा, डॉ ईशा एवं छात्र वालंटियर मानसी, प्रीति, उत्कर्ष, कपिल आदि ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।