भाजपा प्रत्याशी के अहंकार को वोट की चोट से जवाब देगी जनता : लखन सिंगला
Faridabad : जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को मिल रहे सर्व समाज के समर्थन से उनकी स्थिति निरंतर मजबूती हो रही है। जहां-जहां भी लखन सिंगला सभाओं के माध्यम से वोट मांगने जाते है, लोगों का हजूम उन्हें समर्थन देने के लिए एकजुट हो जाता है और सभी लोग उन्हें इस बार भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने के लिए संकल्पित हो गए है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत बीती रात सेक्टर-10, अग्रसेन भवन, सेक्टर-8, सेक्टर-11, ए.सी. नगर, सीही गांव आदि में जनसंपर्क करके लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभाओं को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि 1994 से लेकर 2024 तक वह और उनका परिवार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की सेवा में समर्पित है।
करीब तीस सालों से उन्होंने फरीदाबाद का कोई सेक्टर, कोई कालोनी या कोई स्लम बस्ती नहीं छोड़ी, जहां जाकर उन्होंने लोगों के सुख-दुख में अपनी हाजिरी न लगाई हो। क्षेत्र के विकास की बात हो या फिर व्यापारियों व दुकानदारों के हक-हकूक की आवाज, उन्होंने पुरजोर तरीके से उठाई है। सभाओं के दौरान भावुक होते हुए लखन सिंगला ने कहा कि उनके दिल में बड़ी पीड़ा होती है, जब वह फरीदाबाद क्षेत्र की बदहाली देखते है, वह चाहते है कि हमारा फरीदाबाद भी अन्य शहरों की तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो, लोगों को सभी जनसुवधिाएं मिले, युवाओं को रोजगार मिले, सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, लेकिन भाजपा सरकार ने दस सालों में केवल और केवल लोगो को गुमराह करने का काम किया है।
श्री सिंगला ने भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपनी हार को सामने देखकर बौखला गए है और अपनी सभाओं में अपने साथ लेकर चल रहे कुछ नेताओं से खुले मंच से मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करवाते है और उस पर जमकर तालियां बजाते है, क्या यही उनके संस्कार है। जब वह मेरे जैसे सामाजिक व्यक्ति का अपमान कर सकते है तो भला क्षेत्र की जनता का क्या सम्मान करेंगे? ऐसे लोग कभी किसी समाज का भला नहीं कर सकते इसलिए आप सभी को एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के अहंकार को वोट की चोट से तोडऩे का काम करना होगा।
श्री सिंगला ने कहा कि वह झूठ की राजनीति नहीं करते बल्कि जो बोलते है पूरी तरह से सच बोलते है, आज इस चुनावी अभियान में जो-जो लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान सम्मान में कभी कोई कमी नही आने दूंगा और विधायक नहीं बल्कि सेवक बनकर अपने फरीदाबाद विधानसभा रुपी परिवार की सेवा करूंगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, सुमित गौड़, नीरज गुप्ता, वासदेव अरोड़ा, गोल्डी बरेजा, अनिल शर्मा, रेनू चौहान, डालचंद डागर, राव महेंद्र ने भी सभाओं में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के पक्ष में मतदान करने की अपील की।