भाजपा कार्यकाल में विकास की पटरी से उतरा फरीदाबाद : लखन सिंगला

Faridabad  : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा है कि वर्ष 2005 से 2014 तक फरीदाबाद का जितना विकास कांग्रेस सरकार में हुआ, उतना विनाश भाजपा के दस सालों में शहर का हुआ है। आज लोग बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त है, मामूली बारिश में शहर की सडक़ें तालाब का रुप ले लेती है, बेरोजगार युवा रोजगार के लिए के धक्के खा रहे है, नोटबंदी व जीएसटी ने व्यापारियों व दुकानदारों के धंधे चौपट कर दिए, अगर भाजपाई इस विकास की बात करते है तो लोगों को अब ऐसा विकास नहीं चाहिए। श्री सिंगला आज अपने चुनावी अभियान के तहत भारत कालोनी, सेक्टर-19, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सीही गांव, कच्चा खेड़ी रोड, इंद्रा नगर, सेक्टर-87 समर पाम, सेक्टर-86 प्रिंसेस पार्क, सैय्यदवाड़ा महावीर नगर आदि में लोगों से जनसंपर्क करके चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुरजोर तरीके श्री सिंगला का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

लखन सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस सालों के कार्यकाल के दौरान मेट्रो रेल, बदरपुर फ्लाईओवर, मेडिकल कालेज, सिक्स लेन हाईवे, कैली बाईपास, रेनीवेल योजना, गे्रटर फरीदाबाद जैसी विकास की योजनाएं क्रियान्वित कर शहर की दशा बदल दी, लेकिन भाजपा ने दस सालों में बल्लभगढ़ से आगे मेट्रो का एक पिलर तक नहीं बढ़वाया। केवल महंगाई और भ्रष्टाचार के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया। उन्होंने लोगों से कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, उसके बाद फरीदाबाद का समुचित विकास किया जाएगा, जहां बल्लभगढ़ से होडल तथा बदरपुर बॉर्डर से गुरुग्राम तक मेट्रो पहुंचाई जाएगी वहीं लोगों को भी सभी मूलभ्ूात सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

श्री सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार ने दस सालों में किसी संस्था को जमीन तक नहीं दी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सेक्टर-16 में दशहरा ग्राउंड, किसान भवन, गुर्जर भवन, जाट भवन, दलित भवन, महाराणा प्रताप भवन के लिए न केवल जमीनें दी बल्कि भवन निर्माण के लिए दो-दो करोड़ की राशि भी भेंट की। उन्होंने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि दस सालों में इस सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, कोई मदर यूनिट नहीं लगाई, कोई स्कूल या कालेज नहीं बनवाया, केवल विकास के झूठे सब्जबाग दिखाकर लोगों की भावनाओं का आहत करने का काम किया है।

श्री सिंगला ने वह पिछले तीस सालों से पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के सच्चे सिपाही के तौर पर जनता की सेवा में समर्पित है और लोगों के सुख-दुख में बराबर भागेदारी निभाते आ रहे है और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से भली भांति परिचित है इसलिए इस बार आप लोग मुझे मौका देकर चंडीगढ़ भेज दो, मैं आपसे वायदा करता हूं फरीदाबाद क्षेत्र को वास्तव में स्मार्ट बनाने मेें कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडूंगा,, जिस पर लोगों ने दोनों हाथ उठाकर श्री सिंगला को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का भरोसा दिलाया।

You might also like