पृथला में भ्रष्टाचार का खात्मा और विकास व रोजगार पर रहेगा फोकस: रघुबीर तेवतिया

सरपंच एसोसिएशन पृथला ब्लॉक के कुल 38 सरपंचों में से 33 सरपंचों ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

पृथला, 14 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया के चुनावी अभियान को आज शनिवार को उस समय बडी कामयाबी मिली जब पृथला ब्लॉक सरपंच एसोसिशन के संयोजन में पृथला ब्लॉक के कुल 38 सरपंचों में से 33 सरपंचों ने अपने खुले समर्थन का ऐलान कर विधिवत कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार डीडे ने की जबकि उपाध्यक्ष रवि कुमार सरपंच असावटी व कपिल सरपंच आजाद नगर, मांगेराम कटारिया महासचिव सरपंच प्रतिनिधि पृथला, कोषाध्यक्ष केहर सिंह सरपंच भीकू नंगला, नीरज सरपंच गदपुरी, सुनील सरपंच दूघौला, प्रथम सरपंच अलावलपुर, जिले सिंह सरपंच आमरू, सुन्दर लाल सरपंच सोफ्ता, हंसराज सरपंच बढऱाम, राजेन्द्र सरपंच जल्हाका, गिर्राज सरपंच कटेसरा, दलबीर सरपंच गोपीखेडा, हरेन्द्र सरपंच जनौली, सोनू सरपंच कुरारा-साहपुर, होतीलाल सरपंच प्रतिनिधि अमरपुर, दीपू तेवतिया सरपंच मीरापुर, बलराज छपरौला, चौहान सरपंच हरफली, हेमराज सदरपुर, तौफकी सरपंच घाटौट, बिक्रम कलवाका, नासिर सरपंच मंदपुरी, गोविन्दराम सरपंच खजूरका, सरपंच डाढौता व डूंडसा सरपंच सहित पृथला ब्लॉक के सभी सरपंच मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया ने सभी 33 सरपंचों को फूलमाला व बुक्के देकर तथा पटका पहनाकर विधिवत पार्टी में शामिल कर उन्हें कांग्रेस सरकार बन्ने पर पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने सभी सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनावी समर में आज जो राजनैतिक अहसान उन्होंने उनके ऊपर किया है वह उसका कर्ज कांग्रेस सरकार बनने पर पृथला क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करके उतारेंगे। उन्होंने कहा कि उनका समस्त जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा है तथा उन्होंने विधायक रहते हुए भी ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए जनसेवा को ही महत्व दिया था यही कारण है कि आज भी 2009 से 2014 के उनके विधायक काल को विकास व रोजगार के रूप में देखा जाता है। लेकिन पिछले 10 सालों में हमारे पृथला क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है। भाजपा के राज चहुुंओर भ्रष्टाचार और लूट का आलम रहा वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है, ईमानदारी-शराफत व बेदाग छवि और बेईमानी को तराजू में तोलकर एक ईमानदार व्यक्ति को चुनकर विधानसभा में भेजें ताकि पृथला क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र के लोगों में जो जोश और उत्साह बना हुआ है उससे साफ है कि इस बार पृथला में होने वाली कांग्रेस की जीत जहां हरियाणा प्रदेश में जीत का नया इतिहास लिखेगी वहीं यह जीत पृथला क्षेत्र के विकास व रोजगार के द्वार भी खोलने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि समूचे हरियाणा में कांग्रेस केे पक्ष में लहर चल रही है और निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसलिए पृथला के लोग भी एकजुट हो कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर हरियाणा में बनने वाले अगले मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को बडी ताकत प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button