वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल
Faridabad : बता दे कि राकेश वासी तिगांव रोड पदम नगर ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की एक लिखित शिकायत पुलिस चौकी पीपी नम्बर-3 में दी। जिसमें बतलाया कि 15 जुलाई को वह ई.एस.आई. हास्पिटल NIT-3 में मोटरसाइकिल से गया था और मोटरसाइकिल को गेट नम्बर-2 के पास खडा किया था। जो वापस आने पर नही मिली।
शिकायत पर थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल ओंखला फेस 2 हरकेश नगर संजय कॉलोनी दिल्ली का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सिकरोना से काबू किया है। आरोपी से मौके पर थाना SGM नगर में दर्ज चोरी के मामले की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने करीब 2 महिने पहले ई.एस.आई. हास्पिटल NIT-3 से मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसको बेचने के लिए मेवात ले जा रहा था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामले दिल्ली में दर्ज है। जो तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद रह चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।