अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दे रही कांग्रेस : मनोहर लाल
फरीदाबाद। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में जिस तरह से बंदर बाट हो रही है, यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस में किस तरीके से काम होता है। अभी तक उन्होंने सेटिंग और गेटिंग के आधार पर टिकट बाकी है। जिसमें आमतौर पर बहुत ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिलती। बाकी टिकटो की घोषणा में जिस तरह देरी हो रही है। उसे साफ पता चलता है कि कांग्रेस इन दिनों बेहद परेशानी की दौर से गुजर रही है। मनोहर लाल सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्वमंत्री एवं फरीदाबाद से भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल तथा तिगांव से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर का नामांकन दाखिल करवाया।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे। इससे पूर्व सैक्टर-16 में विशाल सभा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा समेहत भजापा के अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री मनोहर लाल ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरियाणा में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा में कार्यकर्ता और नेता पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार काम करते हैं, जहां व्यक्तिगत स्वार्थ से परे जाकर संगठन को मजबूत किया जाता है। उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा विपुल गोयल को समर्थन देने को एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। इससे पूर्व एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दी है। कुछ ऐसे लोग हैं, जो जेल में बंद है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन पर ईडी की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी भाजपा की बाकी बची सीटों की घोषणा भी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
हो सकता है कि यह सूची दो बार में आए या एक बार में भी आ सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्हें सुनने को मिला कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि जब से मनोहर लाल दिल्ली गए हैं, तब से चेहरे पर काला चश्मा लगा लिया है, तो इसकी वजह यह है कि उन्होंने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया है। डॉक्टर ने उन्हें एड-वाइज दी, लेकिन कांग्रेस के लोग मुद्दा बना रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल ने कहा कि लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा में भी भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी और फिर से सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेहनती व कुशल लोगों को टिकट दिया है, जो जीत दर्ज करके पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने वाली है, क्योंकि यह ट्रेंड रहा है कि जो सरकार केंद्र में होती है, हरियाणा आमतौर पर उसी के साथ जाता है। वह कामों की बदौलत हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे।
पार्टी में नाराज लोगों पर उन्होंने कहा कि यह बेहद स्वाभाविक है, क्योंकि कार्यकर्ता को लगता है कि टिकट उसको मिलनी चाहिए, लेकिन टिकट किसी एक को ही दी जानी है, तो ऐसे में कई बार नाराजगी हो जाती है। लेकिन यह तय है कि सभी नाराज लोगों को मना लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए 40 स्टार प्रचारक हैं। प्रधानमंत्री आसपास के प्रदेशों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। मनोहर लाल ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर फरीदाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद व विधायक नरेंद्र गुप्ता व भाजपा के कार्यकत्र्ताओं के सहयोग व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के स्नेह व सहयोग से फरीदाबाद विधानसभा सीट पर पुन: कमल खिलेगा और फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता कमल पर वोट देकर ऐतिहासिक जीत की साक्षी बनेगी। उन्होंने कहा कि न केवल फरीदाबाद बल्कि हर सीट पर कमल खिलाने का काम कार्यकत्र्ताओं के सहयोग से किया जाएगा।