भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है- टेकचन्द नद्राजोग
श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद द्वारा श्री महावीर मंदिर महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में गणेश महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। ट्रस्ट के सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), अनिल गुप्ता सचिव,चरण सिंह सैनी प्रधान आरडब्लूए महावीर नगर,योगेश चावला सचिव,सुनील शर्मा कोषाध्यक्ष,अनिल वर्मा,धीरज वधवा,टीूटू मटके वाला,पंडित शिवराम शर्मा,अनिल गुप्ता,सतपाल चौधरी,धर्मबीर चौधरी,केडी शर्मा,पिन्टू सैनी,राजेश तनेजा व समस्त गुरूद्वारा महावीर नगर महिला मंडल द्वारा पूरे विधि विधान से गणपत्ति भगवान की स्थापना की।
इससे पहले मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ और फिर धूमधाम से भगवान श्री गणेश को विराजमान किया गया। इस मौके पर टेकचन्द नद्राजोग ने कहा कि भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
उन्होंने कहा कि देवों में प्रथम पूजे जाने वाले गणपति अपने रूप से भी हमें संदेश देते हैं। वह बताते हैं कि व्यक्ति को अपनी इच्छाएं यानि साधन कम ही रखने चाहिए। वह बताते हैं बुद्धि हमेशा ही बल पर भारी पड़ती है लेकिन व्यक्ति को बलवान भी होना चाहिए। उन्होंने भक्तों से कहा कि गणपति को पूजे जाने से भगवान शंकर सहज ही प्रसन्न होते है। पूजा अर्चना के बाद मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया।