सपेरा बस्ती में खुशी की लहर,जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार

फरीदाबाद। सपेरा बस्ती सेक्टर-76 फज्जुपुर के अति-दलितों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश में दलितों के आरक्षण का वर्गीकरण कर अति दलितों को अलग आरक्षण देने के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है। सपेरा बस्ती के राजकुमार नाथ प्रधान,चन्दर नाथ प्रधान और नीमका गांव के पूर्व सरपंच संजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिनांक 1,8,2024 को सुप्रीम कोर्ट के 7 जजो की संविधान पीठ ने देश में अनुसूचित जाति के आरक्षण का वर्गीकरण किये जाने का फैसला सुनाकर, आरक्षण से वंचित दलितों में अति दलित को अलग आरक्षण दिए जाने का आदेश दिया इस फैसले से सदियों से सिर पर मैला ढोने व हाथों में झाडू लेकर देश को स्वच्छ रखने वाले वाल्मीकि समाज के घरों में भी आरक्षण की रोशनी पहुचेगी।

उन्होनें कहा कि देश में दलित आरक्षण का फायदा बर्षो से मात्र एक जाति उठाती आई है क्योंकि इस जाति का देश के शासन प्रशासन व राजनीति में वर्चस्व है और दलितों में अति दलित जातियों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर भी निजी कम्पनियों व नगर पालिकाओं में झाडू की नौकरी करने को मजबूर हैं।

पूर्व सरपंच संजीव कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अति वचिंत समाज की वास्तविक स्थिति को गहनता से जांच कर अति गरीबों के हर्क में आरक्षण वर्गीकरण का फैसला देकर समाज के अंतिम छोर मे बैठे अति बचित व्यक्ति को समाज की मुख्याधारा में लाने का एक ऐतिहासिक काम किया है। इस अवसर पर फुला नाथ,किशन नाथ,सुरता नाथ,सुभाष नाथ,सतपाल,ओम नाथ, महेन्द्र,सिवा नाथ,सुनील,सुनीता,नारायणी,सन्तरा,विमल,निर्मला,रक्मणी,अनिता,सपना और धर्मपाल नाथ सहित कई अति दलित मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button