जन कल्याण समिति फरीदाबाद द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
फरीदाबाद। जन कल्याण समिति फरीदाबाद द्वारा संस्था के चेयरमैन स्व. झांगी राम आहूजा की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल 2 सी पार्क में किया गया।
तेजिन्दर सिंह मेमोरियल एन्ड एस्कॉट्र्स मेडिकेयर फाउंडेशन (चेरिटेबल मेडिकल सेंटर) के सहयोग से लगाए गए शिविर में डॉ. एस.के. शर्मा (जनरल फिजिशियन व हड्डी विशेषज्ञ) एवं डा.दीपक कुमार नेत्र विशेषज्ञ ने लोगों के नेत्रों की जांच की। शिविर में पहुंचे रोगियों की बीपी, ब्लड शुगर, आंखे, नाक, कान व गले की पूर्ण जांच की गई तथा जहां जरूरत समझी गई रोगियों को नि:शुल्क दवाई वितरण की गई।
इस मौके पर जन कल्याण समिति के प्रधान सोमनाथ ग्रोवर, महासचिव पंकज ग्रोवर, दर्शन कुमार चावला, संयोजक तपस्या मेहरा ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन कल्याण समिति फरीदाबाद रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित अन्य जनहित के कार्य करती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से टी एस शेखावत अधिवक्ता, भगवान सिंह अधिवक्ता, जिला जीएसटी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, प्रदीप आहूजा, कंवल आहूजा, रमेश भाटिया प्रधान बन्नू बिरादरी, सुदेश भाटिया महासचिव बन्नू बिरादरी, राजेन्द्र गेरा विशेष रूप से उपस्थित थे।