समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा समाधान: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा

- मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में 35 शिकायतें आईं, 08 शिकायतों का हुआ मौके पर समाधान

फरीदाबाद, 23 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आई 35 शिकायतों में से 08  का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। साथ ही बाकी बची शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्यायों के जल्द समाधान के निर्देश जारी किए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर त्वरित करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजन करवाया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं, जोकि त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने ने बताया कि पारिवारिक आय, राशन कार्ड, बिजली, पानी, नगर परिषद से जुड़ी समस्या या फिर अन्य कोई समस्या हो उसकी सुनवाई समाधान शिविर में की जा रही है और उसका जल्दी से जल्दी निवारण सुनिश्चित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button