भाखरी गांव के लोग रिलांयस टोल कंपनी के अधिकारियों को घाघरा और चूडिय़ा भेजेगें
बडख़ल पाली रोड भांकरी चौक पर रहने वाले ग्रामीण रिलांयस टोल कंपनी की कार्यशैली से खासे नाराज है। कारण पिछले लगभग 4 महीने से 50 मीटर नाला ही रिपेयर नहीं हो पाया है। जबकि रिलांयस टोल कंपनी 3 किलोमीटर रोड़ का टोल वसूल रही है। समाजसेवी सतेन्द्र फागना व ग्रामीणों ने बताया कि रिलांयस टोल कंपनी एक चिनाई मिस्त्री और दो बेलदार के साथ पिछले लगभग 4 महीनें से लगभग डेढ़ किलोमीटर की सडक़ के दोनों तरफ़ के नालें को रिपेयर करने के काम में लगी हुई है लेकिन अभी तक 50 मीटर नाला ही रिपेयर हो पाया है।
बरसात शुरू हुए लगभग महीना निकल चुका है भगवान के भरोसे काम चल रहा है भगवान ही जानता है कितने समय में यह नाला रिपेयर हो पाएगा। जिस टोल कम्पनी के पास केवल 1 चिनाई मिस्त्री और 2 वेलदार हो आप ही बताओ कितने दिन में ये नाला रिपेयर होगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारी चैन की नींद सो रहे है।
गाँव में बारिश का पानी घरों में घुस गया किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली अभी तक अधिकारीयो में इतनी हिम्मत नहीं की इस कंपनी के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही कर सके। अत: गाँव वालों ने निर्णय लिया है कि इन अधिकारियों को घाघरा और चूड़ीया भेजी जायेंगी ताकि अधिकारी उन्हें पहनकर तालियाँ बजा कर मौजूदा सरकार का बंटाधार कर सके।