एसीपी तिगांव ने तिगांव थाने में पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग लेकर सुनी समस्याएं

-नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की करी अपील

फरीदाबाद। डीसीपी बल्लभगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत एससीपी तिगांव जितेश कुमार ने तिगांव थाने में पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग ली जिसमें एरिया के गणमान्य व्यक्तियों को नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। इस अवसर पर तिगांव थाना प्रबंधक भगवान अनुसंधान अधिकारियों सहित मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस तक आमजन की पहुंच बनाने के लिए पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन तिगांव थाने में किया गया।

एसीपी ने मीटिंग में मौजूद व्यक्तियों को अपनी समस्याएं बताने के बारे में कहा और मीटिंग में मौजूद व्यक्तियों को उनके एरिया में जुआ खेलने, शराब पीने और नशा तस्करी करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देने के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए घर और कार्यालय में सीसीटीवी लगवाने की हिदायत दी गई ताकि चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों में अपराधियों का पता लगाया जा सके और उनकी धरपकड़ करके अपराधों पर लगाम कसी जा सके।

आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रबंधक थाना को निर्देश देते हुए कहा कि एरिया में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि अपराधी वारदात करने की हिम्मत न कर सके। इसके अलावा नए कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई और बढ़ते हुए साइबर क्राइम से बचाव के लिए अपने अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अनजान व्यक्ति को न देने के बारे में बताया गया।

Related Articles

Back to top button