लव कुश फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ. योगेश भाटिया ने पिता के जन्मदिन पर गरीब दिव्यांग बच्चों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई।
फरीदाबाद के जाने माने फिज़ियोथैरेपिस्ट व समाज सेवी डॉ. योगेश भाटिया की संस्था लव कुश फाउंडेशन ने गरीब वर्ग के ३१ दिव्यांग बच्चों को हरिद्वार तीर्थ दर्शन के लिए एन आई टी -3, फरीदाबाद से ए-सी बस रवाना की। इस यात्रा में ए-सी बस द्वारा आना जाना, रहना, भोजन, गंगा स्नान के पश्चात हरिद्वार के प्रमुख मंदिर दर्शन आदि सभी व्यवस्था लव कुश फाउंडेशन द्वारा की गई है और बच्चों से इसका कोई शुल्क नहीं लिया गया।
हर वर्ष डॉक्टर योगेश भाटिया व उनके पिता डॉक्टर सुदेश कुमार भाटिया एक बस गरीब वृद्धों की व एक बस गरीब दिव्यांग बच्चों की निशुल्क तीर्थ दर्शन के लिए ले जाते हैं।डॉ. सुदेश कुमार भाटिया (नागपाल क्लीनिक NIT-3) करीब २१ वर्षों से यह सेवा कर रहे हैं और पिता के नक्शे कदम पर अब उनके सुपुत्र डॉ. योगेश भाटिया इस सेवा को आगे बड़ा रहे हैं।
इसमें संस्था का सहयोग गोवर्धन परिक्रमा मण्डल, प्रमोद गिरधर, साहिल अरोड़ा, प्रेम राजपुरोहित, किशोर शर्मा (प्रदेश कोषाध्यक्ष – हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब) ने दिया।