रक्तदान कर जीवन रक्षक बनते हैं रक्तदाता : नरेंद्र गुप्ता
विधायक ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत
फरीदाबाद। रक्तदान महादान है तथा रक्तदान कर रक्तदाता जीवन रक्षक बन जाते हैं। उक्त वाक्य फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने व्यक्त किए। वे आज यहां भारत विकास परिषद शाखा – विवेकानन्द शाखा ग्रेटर फरीदाबाद , आर डब्ल्यू ए ओमैक्स हाइट,जिला रेडक्रास सोसाइटी एवं ब्लड सेंटर संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल एनआईटी फरीदाबाद के सहयोग से ओमैक्स हाइट सेक्टर-86 , ग्रेटर फरीदाबाद में भारत विकास परिषद् के प्रणेता डाक्टर सूरज प्रकाश जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजि विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर ओमैक्स हाइट्स आरडब्ल्यूए के साथ-साथ भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने रक्दाताओं से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुुप्ता ने भारत विकास परिषद व ओमैक्स हाइट्स के निवासियों का इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की। विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने डाक्टर सूरज प्रकाश जी को महान विभूति बताया और कहा कि डॉ साहब का लगाया पौधा आज वट वृक्ष बन गया है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रक्त की एक बूंद से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है इसलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें।
इस मौके पर जिला रैडक्रास सोसायटी का भी सराहीय योगदान रहा। रक्त दान शिविर में 59 युनिट रक्त इक_ा हुईं। शिविर में संयोजक मनीष कौशिक , कोषाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, महिला संयोजिका प्रभा सोलंकी, उपाध्यक्ष संस्कार प्रीता आहूजा, भूपेन्द्र गर्ग – कार्यकारिणी सदस्य ओमैक्स हाइट आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष – जितेंद्र खरे, और कार्यकारिणी अन्य पदाधिकारी – गौरव गुप्ता, मनु कुमार , नितिन गुप्ता, लोकेश सिंघल, मीनू जैन, समित गोयल, उपस्थित रहे । महिला संयोजिका प्रभा सोलंकी व उनके जीवन साथी राजू सोलंकी और रक्त दान संयोजक मनीष कौशिक ने भी ब्लड डोनेट किया।