योजनाओं के माध्यम से नायब सिंह सैनी कर रहे हैं गरीब और जरुरतमंदों को सशक्त : राजकुमार वोहरा
नायब सिंह सैनी की पहल पर लगे समाधान शिविरों से जनता की समस्याएं होंगी हल : राजकुमार वोहरा -विधानसभा चुनाव में सभी 6 सीटें जीतने के लिए तैयारियां शुरू : राजकुमार वोहरा
फ़रीदाबाद 20 जून I मोदी जी पिछले 10 वर्षों से देश और देश के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं और तीसरी बार शपथ लेते ही मोदी कैबिनेट ने पहला फैसला अन्नदाता को सम्मान निधि जारी करने और 3 करोड़ गरीब परिवारों को घर देने का ऐलान कर किया I उसी तरह पिछले 10 वर्षों से प्रदेश की जनता को सशक्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार लगातार योजनायें लागू कर जनता को मजबूत करने का काम कर रही हैं I
लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता हटते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महात्मा गाँधी गरीब बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के प्लाट, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, बिजली बिल से मंथली मिनिमम चार्ज हटाना, हरियाणा अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना आदि अनेकों योजनाओं को शुरू कर प्रदेश की जनता को सशक्त करने का काम किया है I भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित संगठनात्मक बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा ने यह कहा I
बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए संगठन विस्तार, बूथ सशक्तिकरण, संगठन की कार्य पद्धति, कार्य योजना आदि संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की और संगठन के आगामी कार्यकर्मों के बारे में जानकारी दी । 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शक्ति केन्द्रों पर योग शिविर आयोजित किये जायेंगें I 23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जायेगा I
लोकतंत्र की हत्या कर 1975 में आपातकाल लगाए जाने के विरोध में 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा I 23 जून से 6 जुलाई तक “एक पेड़ मां के नाम” इस मुहीम के तहत हर बूथ पर 10-10 पेड़ लगाये जायेंगे I बूथों को सशक्त करने के लिए विधानसभा अनुसार बी.एल.ए -2 की बैठक का आयोजन किया जायेगा I 30 जून महीने के आखिरी रविवार को मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम दोबारा शुरू होगा, जिसे हर बूथ पर सुना और सुनाया जायेगा I 27 जून से 10 जुलाई हर शक्ति केंद्र पर मतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा I जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा की बड़ी जीत के बाद भाजपा जिला फरीदाबाद संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं और फरीदाबाद जिले की सभी 6 की 6 सीटों पर जीत दर्ज करके तीसरी बार भी प्रदेश में सरकार बनायेंगे I राजकुमार वोहरा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फैसले हर उपमंडल पर समाधान शिविर लगाने का स्वागत किया और कहा कि इससे जनता की प्रशासनिक समस्यायों का समाधान होगा I
बैठक में जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, सुखबीर मलेरना, पंकज रामपाल, भारती भाकुनी, लक्ष्मण तंवर, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, पंकज सिवाल, जिला प्रभारी विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, राकेश शर्मा, गिरिराज त्यागी, सतेन्द्र पाण्डेय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक वशिष्ठ, प्रवीण चंदीला, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री नरेन्द्र जैन आदि भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के जिला संयोजक उपस्थित रहे I