फरीदाबाद में चुनावी रंजिश में कांग्रेसी कार्यकर्ता पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

-मतदान के दिन टेंट लगाने पर हुई थी कहासुनी;

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी रंजिश के चलते हुए झगड़े में मारपीट के मामले में थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करके पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

जानकारी अनुसार 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव में मतदान हुआ था। इसमें पल्ला एरिया में बूथ पर टेंट लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसकी रंजिश को लेकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को 7 जून के दिन थाना सराय ख्वाजा के एरिया बाई-पास रोड पर मारपीट की। थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रवि (38), कमल (23) और आकाश उर्फ मोला (23) का नाम शामिल है। सभी आरोपी गांव अनंगपुर के रहने वाले हैं। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को सराय ख्वाजा एरिया से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता राजकुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गांव बसंतपुर फरीदाबाद का रहने वाला है। वह पार्षद पद की तैयारी कर रहा है और कांग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखता है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button