फरीदाबाद क्षेत्र में हाईकोर्ट की बेंच बने को लेकर बैठक
फरीदाबाद। जिला बार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसका अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर सिंह नर्वत व सेक्रेटरी पवन पाराशर ने की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद क्षेत्र में हाईकोर्ट की बेंच बनने से हरियाणा प्रदेश के एक बहुत बड़े हिस्से में रह रहे लोगों को बहुत सहूलियत होगी। बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि जिला पलवल, गुरुग्राम, नूंह, इत्यादि क्षेत्रों को हाईकोर्ट की बेंच बनने से बहुत फायदा होगा। वशिष्ठ ने कहा कि अगर पंजाब एंड हरियाणा की एक बेंच फरीदाबाद में बन जाए तो अधिवक्ताओं के साथ-साथ ही मुवक्किलों को भी इसका बहुत फायदा मिलेगा और न्याय मिलने में सहूलियत होगी।
क्योकि अभी हाईकोर्ट चंडीगढ़ में स्थित है जो कि हमारे क्षेत्र से लगभग 300 किलोमीटर दूरी पर है। हमारे क्षेत्र के लोग दूरी की वजह से कही बार अपने अहम मुद्दों को उच्च न्यायालय में दायर करने में असहज महसूस करते है। वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद बार एसोसिएशन की अधिवक्ताओं की संख्या लगभग 5000 से अधिक हो गई है और हरियाणा प्रदेश में दूसरे नम्बर की बार है और उम्मीद है कि इस साल करीब 200-300 अधिवक्ताओं का रजिस्ट्रेशन और होगा। साल के अंत में अधिवक्ताओं की संख्या लगभग 5500 हो जायेगी।
इसलिए हरियाणा प्रदेश सरकार को भी फरीदाबाद में हाईकोर्ट की बेंच बनाने में प्रत्यतन करना चाहिए और जल्दी से जल्दी एक बेंच बननी चाहिए। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, डॉ शरद गौतम, रचित गोयल (एडिशनल सेक्रेटरी) प्रेम चन्द सैनी, ओपी परमार, भारत पूजारी, कुलदीप जोशी, कमल दलाल, पवन कौशिक, अंकित त्यागी, विजय यादव, सतपाल नागर उपस्थित रहे।