एसपी डॉ अंशु सिंगला ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट व चौकी इंचार्जों की बैठक लेकर दिए अहम दिशा-निर्देश

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शातिपूर्ण रूप से चुनाव करवाना पुलिस की प्राथमिकता : एसपी डॉ अंशु सिंगला

पलवल। एसपी डॉ अंशु सिंगला ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर बुद्धवार को जिला लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट व चौकी इंचार्जो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें तथा आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रुप से करवाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं तथा चुनाव से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरा करें। चुनाव आयोग के निर्देशों की दृड़ता से पालना करें तथा मांगे गए जबाव को निर्धारित समय अवधि में संबंधित अधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करें। बूथों का भ्रमण कर बिल्डिंग व परिसर का जायजा लेकर रिपोर्ट दे।

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की अपने थाना क्षेत्र के लाइसेंस असला धारकों के शत प्रतिशत असले जमा करवाए। चुनाव के दौरान किसी के पास कोई भी हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही करें। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करे और नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करे।

उन्होनें पेट्रोलिंग और चौकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश देते हुए कहा की चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों, शराब तस्करों और अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए। रुपयों द्वारा वोटों की खरीद-फरोक्त करने वालों व उद्घोषित/जमानत तर्क, अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि जिला के साथ लगती उत्तर प्रदेश सीमा पर पूरी चौकसी बरते। रहीमपुर यमुना पुल, माला सिंह फॉर्म बागपुर व करमन बॉर्डर इंटर स्टेट नाका आदि पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। आदतन अपराधियों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रुप से करवाना पुलिस का दायित्व है। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री नरेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक चांदहट श्री दिनेश यादव, उप पुलिस अधीक्षक पलवल श्री नरेंद्र खटाना, उप पुलिस अधीक्षक हथीन श्री सुरेश भड़ाना, उप पुलिस अधीक्षक होडल श्री कुलदीप सिंह,सभी थाना प्रभारी, काइम युनिट व चौकी इंजार्च मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button