मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
फरीदाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि लोक सभा के आम चुनाव, 2024 के सम्बंध में मतदान आगामी 25/05/2024 को सम्पन्न करवाया जाना है। इस चुनाव में वही मतदाता वोट डाल सकते है, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। आम जनता यह न समझे कि उनके पास वोटर कार्ड है, जबकि वोटर कार्ड रखना ही पर्याप्त नहीं है, उनका नाम मौजूदा मतदाता सूची में होना भी अनिवार्य है। इसलिए यह सभी का अधिकार है कि वह अपना/ अपने परिवार का नाम मौजूदा मतदाता सूची में जांच ले।
यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मौजूदा मतदाता सूची में शामिल नहीं है। तो वह दिनांक 26/04/2024 तक फॉर्म-6 में रिहायशी, आयु आदि के दस्तावेज लगाकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अपने से सम्बंधित विधानसभा चुनाव क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास आवेदन कर सकते है।
ये है जिला के विधान सभा चुनाव क्षेत्रों के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी:-
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा जिला के विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के ये निर्वाचक पंजीयन अधिकारी हैं। जिन्हें वोट बनाने का अधिकार है।
उनका चुनाव क्षेत्र वाईज विवरण इस प्रकार से है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा 85- पृथला विधानसभा क्षेत्र में सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सिद्धार्थ दहिया को, 86-फरीदाबाद एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में अतिरिक्त उपायुक्त आनन्द शर्मा को, 87-बड़खल विधान सभा में उप मण्डल अधिकारी (ना०) बड़खल अमित मान को,88- बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में उप मण्डल अधिकारी (ना०), बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को, 89 – फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र में उप मण्डल अधिकारी (ना०), फरीदाबाद शिखा अन्तिल को और 90- तिगांव विधान सभा क्षेत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सतबीर मान को निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नियुक्त किया गया है।